शिक्षक दिवस

देव एजुकेशनल फाउंडेशन ट्रस्ट वाराणसी।

तारीख। 5.9.2023.

प्रिय मित्रों,

दिनांक 5 सितंबर 2023, देव एजुकेशनल फाउंडेशन ट्रस्ट ने शिक्षक दिवस मनाया, मदन मोहन मालवीय इंटर कॉलेज बछाव से श्री हरेंद्र सर (शिक्षक) श्री मनीष कुमार भारती (शिक्षक) के साथ हमारे केंद्र पर आए और हम जश्न मना सके, डॉ. पंच देव ने हरेंद्र सर, मनीष कुमार भारती सर और इंजीनियर रामसेवक को सम्मानित किया। राम सेवक एवं हरेन्द्र सर ने डॉ.पंच देव को भी सम्मानित किया। बच्चों ने डॉ. पंच देव, हरेंद्र सर, मनीष सर, इंजी.. को भी सम्मानित किया। राम सेवक सर , हरेंद्र सर और मनीष सर ने सभी शिक्षकों एवं अतिथियों को पेन एवं फूल देकर आशीर्वाद प्राप्त किया। हरेंद्र सर और मनीष सर बच्चों के लिए कॉपी और पेन लाए और उन सभी को वितरित किए। यह हम सभी के लिए बहुत कीमती और खुशी का समय था, वरिष्ठ छात्रों ने केक, मिठाई, समोसा आदि का आयोजन किया था। डॉ. पंच देव, हरेंद्र सर, मनीष सर और इंजीनियर राम सेवक सर ने केक काटा और सभी बच्चों को बांटा और सभी खुशी-खुशी अपने घर चले गये।

डॉ. पंच देव. (अध्यक्ष)
देव एजुकेशनल फाउंडेशन ट्रस्ट वाराणसी।















 

Post a Comment

0 Comments