देव एजुकेशनल फाउंडेशन ट्रस्ट वाराणसी द्वारा गण तंत्र दिवस मनाया गया।
ग्राम पंचायत राम पुर प्रधान श्री विजय कुमार सिंह द्वारा झण्डा फहराया गया। राष्ट्रीय गान गाया गया। डा. पंच देव (अध्यक्ष) देव एजुकेशनल फाउंडेशन ट्रस्ट,ने प्रधान जी के अच्छे कार्यों हेतु सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। छात्रों ने भी इस अवसर पर गण तंत्र दिवस पर प्रकाश डाला अंत में डा पंच देव सर ने संदेश देकर समाप्त किया।
देव एजुकेशनल फाउंडेशन ट्रस्ट वाराणसी
26/01/2024
0 Comments