देव एजुकेशनल फाउंडेशन ट्रस्ट वाराणसी।
दिनांक ० ३/०१/२०२४.
आज दिनांक ३जनवरी २०२४ को देव एजुकेशनल फाउंडेशन द्वारा भारत की प्रथम शिक्षिका माता सावित्री बाई फूले का जन्म दिवस मनाया गया। कुछ विद्यार्थियों ( विशाल, साहिल,अमित और दीक्षा) ने उनके जीवनी पर प्रकाश डाला। अंत में डा पंच देव सर ने माता सावित्री बाई फूले के विचारों को को शिक्षा के प्रति है, बच्चों को बताया।
स्वाभिमान से जीने के लिए पढ़ाई करो, इंसानों का सच्चा गहना, शिक्षा है,चलो पाठशाला जाओ।
डा. पंच देव (अध्यक्ष)
देव एजुकेशनल फाउंडेशन ट्रस्ट वाराणसी
0 Comments